RBSE Class 11 English Article Writing

Are you seeking for the Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 English Article Writing Questions and Answers PDF? If yes, then read this entire page. Here, we are giving a direct link to download RBSE solutions for Class 11 English PDF which contains the chapter wise questions, solutions, and grammar topics. You can also get the shortcuts to solve the grammar related questions on this page.

Rajasthan Board RBSE Class 11 English Article Writing

  • परिभाषा : Article is a piece of writing in a newspaper or magazine.
  • Purpose – उद्देश्य : Article का उद्देश्य जनता तक सूचना पहुँचाना, या उनको किसी कार्य/उद्देश्य के लिए एकमत करना या उनका मनोरंजन करना या उनको समझाना आदि होता है।
  • Article में अकाट्य तक, तथ्यों, प्रमाणों, रिपोर्टों आदि का अवश्य प्रयोग करना चाहिए।
  • Types : Article दो प्रकार का होता है-newspaper article व magazine article.
  • Language – भाषा : Article में सरल, सुबोध व समृद्ध भाषा का use होना चाहिए। .

Format of an Article

RBSE Class 11 English Article Writing 1

Part of an Article

  1. Title : लेख का शीर्षक ध्यान आकर्षित करने वाला, केन्द्रीय विषय का संकेत देने वाला व काफी संक्षिप्त होना चाहिए।
  2. Narme of the Writer in Brackets : लेख लिखने वाले/वाली का नाम शीर्षक के नीचे कोष्ठक में लिखना चाहिए। जैसे – (by Amritya Sen)
  3. Introduction (प्रस्तुतीकरण) : लेख का प्रस्तुतीकरण प्रभावी होना चाहिए। किसी कथन द्वारा या प्रश्न द्वारा या तथ्य द्वारा आदि तरीकों से प्रस्तुत करना चाहिए।
  4. Exposition : लेख के विषय का विस्तारीकरण हमें तथ्यों, प्रमाणों, आँकड़ों द्वारा या comparison व_contrast द्वारा या कोरण व प्रभाव द्वारा आदि तरीकों से करना चाहिए।
  5. Conclusion : लेख का निष्कर्ष चेतावनी के साथ या आशा के साथ या अपील के साथ कर सकते हैं।

Examples of articles
1. Beti Bachao Beti Padhao (by Vipin Kumar)
India is a male dominated society. Boys are given importance in comparison to girls. Less attention is given on the career and education of the girls. Nowadays
cases of female infanticide are seen. The government and the society are trying to improve this situation. The Govt. of India has launched the ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ scheme recently on 22nd January, 2015, mainly aiming at generating awareness and improving efficiency of welfare services for women. The Govt. proposed Rs. 150 crores to be spent by the Ministry of Home Affairs on this scheme to increase the safety and security of women and their empowerment. Increasing life expectancy and promotion of their education are main in this scheme. Many programmes are being launched at various levels. Daughters will be encouraged and they will have a respectable place in the society.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
भारत एक पुरुष प्रधान समाज है। यहाँ लड़कों को लड़कियों से ज्यादा महत्त्व दिया जाता है। लड़कियों की शिक्षा एवं कॅरिअर पर भी कम ध्यान दिया जाता है। आये दिन बालिका भ्रूण हत्या के मामले देखने को मिलते हैं। समाज एवं सरकार इस स्थिति को सुधारना चाहते हैं। भारत सरकार ने हाल ही में 22 जनवरी, 2015 को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना आरम्भ की है, मुख्य रूप से जागरुकता को ध्यान में रखकर तथा महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाओं की कुशलता को सुधारने के लिए। महिलाओं की संरक्षा एवं सुरक्षा में वृद्धि के लिए तथा उन्हें और अधिक शक्ति सम्पन्न बनाने के लिए भारत सरकार ने 150 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये हैं, जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा इस स्कीम पर खर्च किया जाना है। इसके लिए बेटियों की जीवन प्रत्याशा बढ़ाने तथा उनकी शिक्षा का प्रचार-प्रसार मुख्य है। विभिन्न स्तरों पर इसके लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे बेटियाँ आगे बढ़ेगी तथा समाज में उन्हें सम्मानजनक स्थान प्राप्त होगा।

2. Female Foeticide (By Ram Narayan)
A girl child in India is religiously given the place of a goddess. Why, then, has it become essential to launch a social or political drive against the female foeticide? Why is the gap in the men-women ratio widening year after year? Obviously, conservative traditions, modern machines for diagnosis, governmental inactions, women’s dependence, educational backwardness etc. have aggravated this problem. Govt. should enact stringent laws and implement effectively. There must be complete ban on the detection of sex of the foetus. State should impart free education to girls upto college. Social awakening and political drive should be launched against it. In these ways, we can maintain the balance otherwise the problem will become uncontrollable.

कन्या भ्रूण हत्या
एक बालिका को, भारत में, धार्मिक रूप से एक देवी का स्थान दिया जाता है। फिर, कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध सामाजिक व राजनैतिक अभियान चलाने की आवश्यकता क्यों पड़ी? महिला-पुरुष अनुपात में अन्तर वर्ष उपरांत वर्ष, क्यों बढ़ता जा रहा है? स्वाभाविक रूप से, रूढ़िवादी प्रथाओं, जाँच की आधुनिक मशीनों, सरकारी निष्क्रियताओं, नारी निर्भरता, शैक्षिक पिछड़ापन आदि ने समस्या को बढ़ा दिया है। सरकार को सख्त कानूनों का निर्माण व प्रभावी क्रियान्वयन करना चाहिए। भ्रूण के लिंग परीक्षण पर पूर्ण रोक होनी चाहिए। महाविद्यालय तक बालिका को राज्य द्वारा मुफ्त शिक्षा देनी चाहिए। इसके खिलाफ सामाजिक जागृति व राजनैतिक अभियान चलाना चाहिए। इन तरीकों से हम संतुलन बनाए रख सकते हैं अन्यथा समस्या नियंत्रण से बाहर हो जायेगी। .

3. Clean India Mission (By Udit Raj)
Prime Minister, Narendra Modi, commenced the “Clean India Mission on Gandhi Jayanti in 2014. From 26 September to 2 October, this mission was undertaken as ‘Panchayat Week”. Under this mission India is to be made clean and dirt-free by 2 October 2019, the 150th Gandhi Jayanti. Every citizen must devote two hours a week to community cleanliness. According to the W.H.O. report 2014, every Indian has to expend Rs. 6500 annually for his/her medical treatment. The Modi government is to construct 11.11 crore toilets across the country. Every Village Panchayat is to be given annual grant of Rs. 20 lac for this purpose.

स्वच्छ भारत मिशन/अभियान्।
प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी, ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2014 में गाँधी जयन्ती से की थी। 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक इस अभियान को ‘पंचायत सप्ताह’ के रूप में चलाया गया। इस अभियान के तहत भारत को 2 अक्टूबर 2019, 150वीं गाँधी जयन्ती तक स्वच्छ तथा गंदगी मुक्त बनाना है। प्रत्येक नागरिक को सप्ताह में दो घंटे सामुदायिक स्वच्छता के लिए अवश्य देने चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2014 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक भारतीय को अपने इलाज पर रुपये 6500/- सालाना खर्च करने पड़ते हैं। मोदी सरकार भारत भर में 11.11 करोड़ शौचालयों का निर्माण करने वाली है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को इस उद्देश्य के लिए 20 लाख रुपए सालाना अनुदान दिया जाना है।

4. Rain Water Harvesting (By Ratnesh Kumar)
Rain water harvesting is the crying need of the day. It is said that if the Third World War is to be fought, it will be fought for water. The huge quantity of the rain water goes down the drain every year. Every home, every village, every city should have rain water harvesting system. Rain water that comes on roofs of our houses; can be used to refill ground water. Rain water harvesting saves us from floods. It saves bays, seas and oceans from overflowing. It maintains the ground water level. In desert area, it makes available the precious water round the year. It can be used for irrigation, too. Thus, the harvesting of the rain water is the immediate need of the hour.

वषो जल एकत्रीकरण
वर्षा जल एकत्रीकरण आज बेहद आवश्यक है। यह कहा जाता है कि यदि तृतीय विश्व युद्ध होता है। तो यह जल के लिए लड़ा जाएगा। प्रत्येक वर्ष वर्षा जल की विशाल मात्रा नालों में बह जाती है। प्रत्येक घर, प्रत्येक गाँव व प्रत्येक शहर में वर्षा जल एकत्रीकरण प्रणाली होनी चाहिए। घरों में छतों पर आने वाले वर्षा जल को भू-जल पुनर्भरण के काम में लाया जा सकता है। वर्षा जल एकत्रीकरण हमें बाढ़ से बचाता है। यह खाड़ियों, सागरों व महासागरों को ओवरफ्लो होने से बचाता है। यह भूमिगत जल स्तर को बनाए रखता है। मरुस्थलों में तो यह वर्षभर, कीमती जल उपलब्ध कराता है। यह सिंचाई के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार वर्षा के जल का एकत्रीकरण तो आज के समय की तत्काल आवश्यकता है।

5. Harmful Effects of Polythene Bags on cattle
(By Naveen) Animals are affected mostly by the polythene bags thrown carelessly here and there. We can see the animals, especially cows, around the rubbish dump eating the garbage. They eat waste food lying there. They also eat polythene bags unknowingly. Polythene bags form a lining in their stomach. Sometimes these choke the respiratory system of the cattle. Polythene causes death to them. Their digestive system fails to digest polythene bags. Polythene bags should not be thrown on roads or in the drains. We should not use the plastic material. We should use cotton or jute carry bags instead of polythene bags. We can save many lives of cattle by avoiding uses of polythene.

मवेशियों पर पॉलिथीन थैलियों को हानिकारक प्रभाव
यहाँ-वहाँ लापरवाही से फेंकी गई पॉलिथीन थैलियों से सबसे अधिक जानवर प्रभावित होते हैं। हम जानवरों को, विशेष रूप से गायों को, कूड़े के ढेर के चारों ओर कूड़ा खाते हुए देख सकते हैं। वे वहाँ पड़े अपशिष्ट भोजन को खाते हैं। वे अनजाने में पॉलिथीन की थैलियाँ भी खा जाते हैं। पॉलिथीन की थैलियाँ उनके पेट में एक पंक्ति बना लेती हैं। कई बार ये मवेशियों के श्वसन तंत्र को बन्द कर देती हैं। पॉलिथीन से इनकी मौत हो जाती है। उनका पाचन तन्त्र पॉलिथीन की थैलियों को पचाने में असफल हो जाता है। पॉलिथीन की थैलियों को रोड पर या नालों में नहीं फेंकना चाहिए। हमें प्लास्टिक के सामान का। उपयोग नहीं करना चाहिए। हमें पॉलिथीन थैलियों के बजाय कपड़े या टाट के बने थैलों का उपयोग करना चाहिए। पॉलिथीन के उपयोग को नकार कर हम बहुत सारे मवेशियों के जीवनों को बचा सकते हैं।

6. Smoking in Injurious to Health
(by Rohit Sharma) People are very fond of smoking without realizing that it is injurious to health. That is why the Government has banned smoking in buses, trams and trains as well as in offices and public places. You must remember two things : First, someone said, “A cigarette is tobacco rolled in paper with smoke at one end and a fool at the other.” It gives you nothing for the money you waste. Secondly, smoking causes diseases like asthma, bronchitis, cancer of the lungs and mouth, etc., although illness takes time to hurt us. The Government has, therefore, made it mandatory for the companies manufacturing and selling cigarettes to print on every cigarette packet the warning that “Smoking is injurious to health”.

धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
लोग यह समझे बिना कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इसके बहुत शौकीन हैं। यही कारण है कि सरकार ने बसों, ट्रॉलियों, रेलगाड़ियों में साथ ही साथ कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबन्ध लगाया है। पहले, किसी ने कहा था, “सिगरेट कागज में लिपटा हुआ तम्बाकू होता है, जिसके एक सिरे से धुआँ निकलता है और दूसरे सिरे पर एक मूर्ख होता है।” धन की बर्बादी के अलावा इससे कुछ भी प्राप्त नहीं होता है। दूसरे, धूम्रपान से दमा, श्वसनी शोथ, मुँह और फेफड़ों का केंसर होता है यद्यपि बीमारी हमें नुकसान पहुंचाने में अधिक समय लेती है। अतः सरकार ने सिगरेट बनाने वाली और बेचने वाली कम्पनियों को सिगरेट के प्रत्येक पैकेट पर वैधानिक चेतावनी के रूप में लिखना अनिवार्य कर दिया है कि ‘सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकरक है”।

7. Rising Prices (by Virat Kohli)
Rising prices are a nightmare to the common people. Prices of essential commodities like wheat, rice, pulses, edible oils, soaps, milk, eggs, vegetables and fruit have soared so high that people of average means find it extremely difficult to live within means. People living below poverty line find it almost impossible to make both ends meet. The government is doing its best to check the unprecedented rise in prices by opening fair price shops tin rural areas and thus providing to the weaker sections of society all the essential commodities at subsidized prices. Still the rise in prices goes unabated. Profiteering and hoarding are rampant in our country. Traders create an artificial scarcity. Their only motive is to get maximum profit by fair means or foul and so they try to fleece the customers in all sorts of undesirable ways. So traders are mainly responsible for the abnormal rise in prices.

बढ़ती कीमतें
बढ़ती हुई कीमतें जनसामान्य के लिए एक बुरे सपने के समान हैं। आवश्यक पदार्थ जैसे-चावल, दालें, खाद्य तेल, साबुन, दूध, अण्डे, सब्ज़ियाँ और फलों की कीमतें इतनी ऊँची हो गई हैं कि सामान्य औसत व्यक्तियों के आर्थिक सामर्थ्य से बाहर हैं। जो लोग गरीबी जीवन रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं उनका गुजारा कठिनाई से हो रहा है। सरकार अभूतपूर्व कीमतों की वृद्धि रोकने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर की दुकानें खोलकर गरीब तबके के लोगों को आर्थिक सहायता देकर आवश्यक पदार्थ उपलब्ध करा रही है। जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर हमारे देश में कोई नियंत्रण नहीं है। व्यापारी कृत्रिम अभाव पैदा करते हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य उचित या अनुचित साधनों से अधिकतम लाभ कमाना है और वे हर प्रकार के अवांछनीय तरीके अपनाकर ग्राहकों की जेबें काटते हैं। अतः असामान्य कीमतों के बढ़ने के लिए मुख्य रूप से व्यापारी ही जिम्मेदार हैं।

8. Rajasthan : A Tourist’s Paradise (by V.S. Kaushik)
The Rich Rajpoot-history of Rajasthan has given to this state a large number of forts, palaces, lakes, animal-reserves, havelis, paintings, sculptures and architectural wonders. The state-capital, Jaipur, has the Amer Fort, the Nahar Garh Fort, the Hawa Mahal, the City Palace, the Jantar-Mantar and the Albert Museum. Similarly, the worth visiting places of Alwar are, Bala Quila, located on a 300 metre cliff, Siliserh, a famous summer-resort Sariska, Alwar’s wild-life sanctuary. Deeg, near Bharatpur, is known for its palaces and gardens. Ranthambhor near Sawai Madhopur, is a national park. It is famous for its tigers. Ajmer and Pushkar are famous for their religious places. Kota, Bundi, Jhalawar, Jodhpur, Bikaner and Chittorgarh are famous for palaces, forts and paintings. Udaipur with its lakes and palaces has a great attraction for the tourists. Thus, we see that Rajasthan is a tourist’s paradise.

राजस्थान : पर्यटकों का एक स्वर्ग
राजस्थान का समृद्ध राजपूत इतिहास है जिसने इस राज्य को बहुत सारे किले, महल, झीलें, अभयारण्य, हवेलियाँ, चित्र एवं वास्तुकला के आश्चर्यजनक नमूने दिये हैं। राज्य की राजधानी जयपुर में आमेर का किला, नाहरगढ़ का किला, हवा-महल, सिटी पैलेस, जन्तर-मन्तर तथा अल्बर्ट म्यूजियम आदि हैं। इसी प्रकार, अलवर के कुछ दर्शनीय स्थान इस प्रकार हैं, बाला किला, 300 मीटर ऊँची पहाड़ी पर स्थित है। सिलीसेढ एक प्रसिद्ध ग्रीष्म गंतव्य है। सरिस्का यहाँ का अभयारण्य है। भरतपुर के निकट स्थित डीग इसके महलों एवं बगीचों के लिए जाना जाता है। सवाई माधोपुर के निकट रणथम्भौर एक राष्ट्रीय उद्यान है, यह बाघों के लिए प्रसिद्ध है। अजमेर एवं पुष्कर इनके धार्मिक महत्त्व के स्थानों के लिए प्रसिद्ध हैं। कोटा, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, बीकानेर व चित्तौड़गढ़ महलों, किलों एवं चित्रों के लिए प्रसिद्ध हैं। उदयपुर झीलों व महलों के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है। इस प्रकार, हम देखते हैं कि राजस्थान पर्यटकों को स्वर्ग है।

9. The Role of Television (by Mahendra Sharma)
Science has given us many wonders. Television is one of them. Television is a magic box. Television is very useful for us. We can see and listen to the great leaders and important persons of our country and of other countries. We can see cricket and other important matches on it. We can listen to the daily news. Television has a great educational value. There are special programmes for ladies, students, children and farmers. These programmes are very useful. It can do much to root out many social evils. We can see dramas, films and other programmes. All these increase our knowledge and give us entertainment. Television has bad effects also. Students waste a lot of time in watching TV programmes. If we see more TV programmes, our eyesight may become weak. Sometime we feel a headache. Many programmes are slowly poisoning the young minds.

टेलीविजन की भूमिका 
विज्ञान ने हमें आश्चर्यजनक वस्तुएँ दी हैं। टेलीविजन उनमें से एक है। टेलीविजन जादू का एक डिब्बा है। टेलीविजन हमारे लिए अत्यन्त लाभप्रद है। हम अपने देश के एवं अन्य देशों के बड़े नेताओं और महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों को देख व सुन सकते हैं। इस पर क्रिकेट एवं महत्त्वपूर्ण मैचों को देख सकते हैं। हम दैनिक समाचार सुन सकते हैं। टेलीविजन का शैक्षणिक महत्त्व बहुत है। महिलाओं, विद्यार्थियों, बच्चों एवं कृषकों के लिए विशिष्ट प्रोग्राम आते हैं। ये कार्यक्रम अत्यन्त लाभप्रद होते हैं। सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में यह बहुत कुछ कर सकता है। हम नाटक, फिल्में एवं मनोरंजक प्रोग्राम देख सकते हैं। इन सबसे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है और मनोरंजन होता है। टेलीविजन के बुरे प्रभाव भी होते हैं। विद्यार्थी बहुत-सा समय टी.वी. प्रोग्राम देखने में बरबाद कर देते हैं। यदि हम टी.वी. अधिक देखते हैं तो हमारी आँखें कमजोर हो सकती हैं। कभी-कभी हम सिरदर्द महसूस करते हैं। अनेक प्रोग्राम युवा मस्तिष्कों को धीमी गति से विषैला बना रहे हैं।

10. Indian Society and the Status of Woman (by Rameshwar Sharma)
In free India, women cannot be kept as sheer domestic servants. They have to play their vital role in the development of the country. That is why more and more. girls are getting education. No distinction is now made in the matters of education between boys and girls. Education is bound to give them place of honour in society. It is historic that women have been given equal voting rights with men. This shows that they will take an active part in outside affairs also. Their voice will now be as forceful and important as that of men. They will now make and unmake a government. Our constitution, similarly, makes no distinction on the basis of caste, creed or sex. Many a woman has begun to occupy high positions in politics, society and professions. They have started excelling in the fields hitherto reserved for men. Thus the status of women is fast getting a boost.

भारतीय समाज एवं महिलाओं का दर्जा
स्वतंत्र भारत में स्त्रियों को केवल घरेलू नौकरों की भाँति घर में नहीं रखा जा सकता। उन्हें देश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देना है। इसी कारण अधिक से अधिक लड़कियाँ शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। शिक्षा के मामले में अब लड़कों एवं लड़कियों के बीच कोई भेद नहीं किया जाता । शिक्षा निश्चित रूप से उन्हें समाज में सम्मान का स्थान दिलायेगी। यह ऐतिहासिक बात है कि महिलाओं को पुरुषों के समान मताधिकार दिया गया है। इससे यह दिखाई देता है कि अब वे बाहरी मामलों में भी सक्रिय हिस्सा लेंगी। उनकी आवाज अब उतनी ही सशक्त एवं महत्त्वपूर्ण होगी जितनी पुरुषों की आवाज होती है। अब वे सरकार बना और बिगाड़ सकेंगी। हमारा संविधान भी जाति, धर्म एवं लिंग के आधार पर कोई भेद नहीं करता। महिलाओं ने अब राजनीति, समाज एवं व्यवसाय के क्षेत्र में ऊँचे स्थान प्राप्त करना शुरू कर दिया है। अब उन्होंने उन क्षेत्रों में भी शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है जिनमें पुरुषों का ही अब तक एकाधिकार था। इस प्रकार स्त्रियों का दर्जा अब तेजी से उच्च होता जा रहा है।

11. The Hazards of Environmental Pollution (by Ramswaroop Kaushik)
There are three kinds of pollution-air pollution, noise pollution and water pollution. Chimneys of mills and factories and vehicles throw out smoke that causes air pollution. We inhale (breathe) polluted air. The result is that we get lungdiseases, headache and other diseases. Waste material and rubbish are thrown into the rivers. Sometimes dead bodies of men and animals are thrown into rivers. The water is polluted. Harmful germs are there. We drink polluted water and get many diseases. Noise of machinery and vehicles like cars, buses and trucks is mixed with environment. It is called noise pollution. It is also dangerous. It affects our ears and mind. Man may become deaf or hard of hearing. The problem of pollution is a serious problem. We should check it. There should be planned industrialisation. We should plant more and more trees.

पर्यावरण-प्रदूषण के खतरे
प्रदूषण तीन प्रकार का होता है-वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण। मिलों, कारखानों और वाहनों द्वारा छोड़े गये धुएँ से वायु-प्रदूषण होता है। हम प्रदूषित वायु में सांस लेते हैं। इसके परिणामस्वरूप ही फेफड़ों की बीमारियाँ, सिर-दर्द और अन्य बीमारियाँ हो जाती हैं। अपशिष्ट पदार्थ एवं कूड़ा-कचरा नदियों में फेंक दिया जाता है। कभी-कभी मनुष्यों के शव एवं मृतपशुओं को नदियों में फेंक दिया जाता है। इससे जल प्रदूषित हो जाता है। हानिप्रद कीटाणु उत्पन्न हो जाते हैं। हम प्रदूषित-जल पीते हैं और अनेक बीमारियाँ हो जाती हैं। मशीनों और वाहनों, जैसे- मोटरकार, बस वे ट्रकों का शोर वातावरण में मिल जाता है। इसे ध्वनि प्रदूषण कहते हैं। यह भी खतरनाक है। यह हमारे कानों व दिमाग पर प्रभाव डालता है। मनुष्य बहरा हो जाता है अथवा कम सुनने वाला हो सकता है। प्रदूषण की समस्या, एक गंभीर समस्या है। हमें इसे रोकना चाहिए। योजनाबद्ध औद्योगीकरण होना चाहिए। हमें अधिक से अधिक वृक्ष उगाने चाहिए।

12. Science : A Blessing or a Curse (by R.K. Singhal)
Șcience is a blessing. Science has given legs to the lame and eyes to the blind. X-ray has done much in finding out many diseases. Vaccination has almost rooted out small-pox, cholera etc. Plastic surgery is the latest development in surgery. Now germs die, men live. Today man can live a longer and healthier life. Science has conquered time and space. Now man flies in the sky like a bird and swims in oceans like a fish. Ships, aeroplanes, trains, motors have been invented. Electricity is another wonder. In the field of industry machines are very important. Cinemas, radios, transistors and televisions give us recreation. Computers and robots are wonders. Man has reached the moon. Science has given birth to many evils. It has invented various . war weapons. Atom and hydrogen bombs, rockets, missiles are the examples. Science -has shaken our faith in God and religion. Science has given us wealth but not happiness.

विज्ञान : वरदान अथवा अभिशाप
विज्ञान एक आशीर्वाद है। विज्ञान ने लंगड़ों को टांगें और अन्धों को आँखें दी हैं। एक्स-रे ने अनेक बीमारियों को ज्ञात करने में सहायता की है। टीकों ने चेचक एवं हैजे का लगभग उन्मूलन कर दिया है। शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में प्लास्टिक सर्जरी एक बड़ी उपलब्धि है। अब कीटाणु मरते हैं मानव जीवित रहता है। आज मानव अधिक लम्बा एवं अधिक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है। विज्ञान ने समय एवं दूरी पर विजय प्राप्त कर ली है। अब मनुष्य पक्षी की भांति आकाश में उड़ सकता है और समुद्र में मछली के समान तैर सकता है। जलयान, वायुयान, रेल, मोटर आदि का आविष्कार कर लिया गया है। विद्युत् एक अन्य आश्चर्य है। उद्योग के क्षेत्र में मशीनें बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। सिनेमा, रेडियो, ट्रांजिस्टर और टेलीविजन हमारा मनोरंजन करते हैं । कम्प्यूटर व रोबोट आश्चर्यजनक हैं। मनुष्य चन्द्रमा पर पहुँच गया है। विज्ञान ने अनेक बुराइयों को जन्म दिया है। इसने विभिन्न प्रकार के युद्ध अस्त्र-शस्त्रों का आविष्कार किया है। एटम बम व हाइड्रोजन बम, रॉकेट, मिसाइल्स इसके उदाहरण हैं। विज्ञान ने ईश्वर एवं धर्म में हमारे विश्वास को हिला दिया है। विज्ञान ने हमको सम्पत्ति दी है, किन्तु सुख-शान्ति नहीं।

13. The Value of Time (By V.N. Sharma)
There is noting as valuable as time. We should not waste our time. If you waste your time, time will waste you. Time once lost is lost for ever. Money spent can be earned again probably with interest. Almost everything in the world can be purchased, but time lost can’t be purchased. As each second ticks away, that second moves from the present to the past. If you have not properly used that single second when it was in the present, it is a second wasted and it is already lost and merged into the past. No amount of crying or trying can bring you back the past. It is the time which gives birth to a child, makes him young and old. It is the time which ends life. Future is yet to come and how you will use the future, depends on how you are using the present. If you want success, make proper use of time. Mind the present and make full use of it. It is sure and certain.

समय का मूल्ये
समय के समान कोई वस्तु मूल्यवान नहीं है। हमें समय को बरबाद नहीं करना चाहिए। यदि तुम समय क्रो बरबाद करोगे तो समय तुम्हें बरबाद कर देगा।
एक बार समय खो (नष्ट हो) जाता है वह सदैव के लिए खो (नष्ट हो) जाता है। धन जो खर्च किया है, पुनः प्राप्त किया जा सकता है, सम्भवतः ब्याज सहित। विश्व में प्रायः प्रत्येक वस्तु खरीदी जा सकती है, किन्तु समय जो खो गया, उसे नहीं खरीदा जा सकता। जब एक सेकण्ड व्यतीत हो जाता है, वह सेकण्ड वर्तमान से भूतकाल में चला जाता है। यदि तुमने उस सेकण्ड की जो वर्तमान में था, का उचित उपयोग नहीं किया है तो वह सेकण्ड बरबाद हो जाता है, वह नष्ट हो जाता है और भूतकाल बन जाता है। कितने ही प्रयास अथवा व्याकुलता, उस भूतकाल को वापस नहीं ला सकता। यह समय ही है जो बालक को जन्म देता है, उसे युवा व वृद्ध बनाता है। यह समय ही है जो उसे मृत्यु लाती है। भविष्य अभी आना है और तुम उसका कैसे प्रयोग करोगे, इस बात पर निर्भर है कि तुम वर्तमान का कैसे प्रयोग कर रहे हो। यदि तुम सफलता चाहते हो तो समय का उचित उपयोग करो । वर्तमान का ध्यान रखो और इसका पूरा ध्यान रखो क्योंकि यह निश्चित है।

14. Value of Games and Sports (by Hariom Gupta)
Games and sports develop many good habits in us. We are to obey the orders of the captain and follow the rules of the game. They develop the spirit of obedience and discipline. We begin to like fair-play in our life also. It develops two moral qualities – honesty and justice. A sportsman treats victory and defeat alike. If a sportsman is defeated in a game, he tries to become better in future. It develops in him the habit of accepting defeats happily in life. He does not become nervous at small failures. But he tries for success with great care and energy. Sometimes he is the leader of the team. This develops the art of leadership in – his life. He must win the heart of the members of the team through love and proper behaviour. Thus, games and sports are highly valuable.

खेलों का महत्त्व
खेल हममें अनेक अच्छी आदतों का विकास करते हैं। हमें कप्तान की आज्ञाओं का पालन करना पड़ता है और खेल के नियमों का पालन करना पड़ता है। ये आज्ञा एवं अनुशासन की भावना विकसित करते हैं। हम हमारे जीवन में भी उचित कार्यों को पसन्द करने लगते हैं। ये दो नैतिक गुणों ईमानदारी एवं न्याय काविकास करते हैं। एक खिलाड़ी, विजय एवं पराजय को समान रूप से लेता है। यदि कोई खिलाड़ी खेल में पराजित हो जाता है, तो वह भविष्य में अधिक अच्छे के लिए प्रयास करता है। इससे उसमें पराजय (असफलता) को, खुशी के साथ जीवन में स्वीकार करने की आदत का विकास हो जाता है। वह छोटी असफलताओं से हतोत्साहित नहीं होता किन्तु सफलता के लिए अधिक सावधानी एवं शक्ति से प्रयास करता है। कभी-कभी वह अपनी टीम का लीडर होता है। इससे उसके जीवन में नेतृत्व का गुण विकसित होता है। उसे प्रेम एवं उचित व्यवहार से अपनी टीम के सदस्यों का दिल जीतना पड़ता है। इस प्रकार, खेल अत्यधिक महत्त्वपूर्ण होते हैं।

15. A Morning Walk (by Ram Krishan)
A morning walk is the best exercise. It is a natural tonic. It is a light exercise. It is equally good for the old and the young. It is easy but valuable. It refreshes our mind and makes us smart. We get the habit of early rising Nature is full of peace and beauty. We come into close touch with nature. The air is cool and pleasant. We see that birds are singing. We forget our worries. Noble (good) ideas come to our mind. We are not in a hurry and walk slowly. We feel that God is really a big artist. We get free fresh air (oxygen). It makes our lungs and heart strong and keeps illness away. After some time, the sky begins to become red in the east. It shows that the sun is about to rise. Looking at the rising sun improves our eye-sight. In short, we can say that morning walk is a boon.

प्रातःकालीन भ्रमण
प्रात:कालीन भ्रमण सर्वश्रेष्ठ व्यायाम है। यह एक प्राकृतिक शक्तिवर्द्धक औषधि है। यह एक हल्का व्यायाम है। यह वृद्धों तथा युवाओं सभी के लिए समान रूप से श्रेष्ठ है। यह सरल है किन्तु बहुमूल्य है। यह हमारे मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है और हमें चुस्त रखता है। हमें जल्दी उठने की आदत हो जाती है। प्रकृति पूर्ण शान्त एवं सुन्दर होती है। हम प्रकृति के निकट सम्पर्क में आ जाते हैं। वायु शीतल एवं खुशनुमा होती है। हम देखते हैं कि पक्षी गा रहे (चहचहा रहे) हैं। हम चिन्ताओं को भूल जाते हैं। हमारे मस्तिष्क में अच्छे विचार आते हैं। हम जल्दी में नहीं होते हैं और मंद-गति से घूमते हैं। हम अनुभव करते हैं कि ईश्वर एक महान् कलाकार है। हम मुफ्त में ताजा हवा (ऑक्सीजन) प्राप्त करते हैं। इससे हमारे फेफड़े तथा हृदय मजबूत बनते हैं और बीमारी दूर रहती है। थोड़े समय पश्चात् पूर्व दिशा में आकाश लाल होने लगता है। यह प्रकट करता है कि सूर्य उदय होने वाला है। उगते हुए सूर्य की ओर देखने से हमारी दृष्टि में सुधार होता है। संक्षेप में, हम कह सकते हैं कि प्रात:कालीन भ्रमण, एक वरदान है।

16. Role of Youth in Nation Building (by Asha Kumari)
Children are little matured to do much good to the nation. The old persons are physically weak enough to take active part in the building of the nation. So it is only the youth of the country that can contribute a lot of good to the nation. The role of youth in Nation building is very important. In post independence India, young leaders like Sardar Vallabhbhai Patel, Nehru, Dr. Hedgewar and others put India on the path of development. Sachin Tendulkar, Sania Mirza, Abhinay Bindra and others in sports; Kalpana Chawla, Rakesh Sharma and others in space; Vikram Seth, Arundhati Roy and others in literature; Rahul Gandhi, Narendra Modi and others in politics; Indira Nuyi, Chandra Koacher in Management and crores of young Indians are working hard to make India a super power of the world.

राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान
बच्चे पर्याप्त रूप से देश के लाभ के कार्य करने के लिये उतने अधिक परिपक्व नहीं होते। वृद्ध व्यक्ति राष्ट्र निर्माण में अपनी वृहत् भूमिका को निभाने के लिये शारीरिक रूप से उतने दृढ़ तथा ताकतवर नहीं होते। इसलिये यह देश का युवा वर्ग ही है, जो राष्ट्र निर्माण में एक सक्रिय भूमिका अदा कर सकता है। राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है। स्वतंत्रता-प्राप्ति के पश्चात् भारत में, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेहरू, डॉ. हेडगेवार और अन्य युवा। नेतृत्व ने भारत को विकास के मार्ग की ओर प्रशस्त किया। सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा, अभिनव बिन्द्रा व। अन्य खेल में; कल्पना चावला, राकेश शर्मा व अन्य अन्तरिक्ष में, विक्रम सेठ, अंधति राय वे अन्य साहित्य में; राहुल गांधी, नरेन्द्र मोदी व अन्य राजनीति में; इन्दिरा नुई, चन्द्रा कोचर प्रबन्ध में व करोड़ों अन्य युवा भारतीय, भारत को विश्व की सुपरपावर बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं।

17. The Heroes of the Indian Freedom Struggle
(by Sandhya Rani) The heroes of Indian freedom struggle can be divided into two obvious categories. Those who struggled for freedom by using constitutional methods and those who favoured direct action including revolutionary outrages. In the former category we can put Gopal Krishan Gokhale, Gandhi, Sardar Ballabhbhai Patel, Pt. Jawahar Lal Nehru etc. In the latter category we can include Lala Lajpat Rai, Bal Gangadhar Tilak, Vipin Chandra Pal, Rash Behari Bose, Subhash Chandra Bose, Bhagat Singh, Chandra Shekhar Azad etc. The leaders of both types were right in their own way. Gandhi preached truth and non-violence. His own method to fight injustice was to refuse to co-operate with an unjust system. He didn’t believe in violent, direct action and blood-shed. Jawahar Lal Nehru was his closest follower.

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक
भारत के स्वतंत्रता-संग्राम के नायकों को स्पष्टतः दो वर्गों में बाँटा जा सकता है। वे जो संवैधानिक तरीकों से स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते थे तथा वे जो सीधी कार्यवाही, जिसमें क्रान्तिकारी कृत्य भी शामिल थे, का समर्थन करते थे। प्रथम वर्ग में हम गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, सरदार बल्लभभाई पटेल तथा जवाहर लाल नेहरू को शामिल कर सकते हैं। बाद वाले वर्ग में हम लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, विपिनचन्द्र पाल, रास बिहारी बोस, सुभाष चन्द्र बोस, भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद आदि को शामिल कर सकते हैं। दोनों ही प्रकार के नेता अपनी तरह से सही थे। गांधी ने सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढाया। अन्याय से लड़ने का उनका अपना तरीका था, अन्यायपूर्ण व्यवस्था के साथ सहयोग करने से मना कर देना। वे हिंसक, सीधी कार्यवाही एवं खून-खराबे में विश्वास नहीं करते थे। जवाहर लाल नेहरू उनके घनिष्ठतम अनुयायी थे।

18. How to Keep Fit and Free From Disease (by Suresh Sharma)
It is a well known saying – “Health is Wealth”. A person can keep himself fit and free from diseases, if he follows certain rules and regular daily routine. He should get up early in the morning and go for a walk in the open air. He should take some light exercise. He should take fresh milk. He should take bath daily and put on clean cloths. He should take food according to his need. There is no need to eat too much or too little. He should take some rest after lunch. In the evening he should play some games. He should take light food at night. We should trust our own instincts and regulate our behaviour accordingly. We must monitor our body needs. It is essential that we know our body to stay healthy. We should not live in stress. We should live happily.

किस प्रकार स्वस्थ व रोग-रहित रहें
यह एक प्रसिद्ध कहावत है – “स्वास्थ्य ही धन है। कोई व्यक्ति स्वस्थ और रोग-रहित रह सकता है। यदि वह कुछ नियमों और नियमित दिनचर्या का पालन करे। उसे प्रात:काल जल्दी उठना चाहिए और खुली हवा में घूमने जाना चाहिए। उसे कुछ हल्का व्यायाम करना चाहिए। उसे ताजा दूध पीना चाहिए। उसे प्रतिदिन स्नान करना चाहिए और स्वच्छ वस्त्र पहनने चाहिए। उसे अपनी आवश्यकतानुसार ही भोजन करना चाहिए। आवश्यकता से कम अथवा अधिक नहीं खाना चाहिए। उसे दोपहर के भोजन के पश्चात् थोड़ा आराम करना चाहिए। शाम को उसे कोई खेल खेलने चाहिए। रात्रि को उसे हल्का भोजन करना चाहिए। हमें अपनी वृत्ति पर विश्वास करना चाहिए तथा हमारे व्यवहार को उसके ही अनुसार नियमित करना चाहिए। हमें अपनी शारीरिक आवश्यकताओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है कि हम हमारे शरीर को जानें। हमें तनाव में नहीं रहना चाहिए, प्रसन्नचित्त रहना चाहिए।

19. To Develop Scientific Temper Among Students (by Manish Yadav)
The future of a nation depends on the scientific temper of its new generation. The new generation is going to shoulder the responsibilities of the old very soon. The young should know that the universe follows the rules of nature. We have to discover these rules. Such discoveries give us great power. Man has made great advances in knowledge, science, technology, and thought. Other animals could not progress even a step further. This is because man doubts, man enquires, man experiments, and man proves. Other animals do nothing but follow their elders. To know truth is the basis of scientific temper. Doubt leads to investigation. Faith leads us fanaticism.

छात्र वर्ग में वैज्ञानिक चेतना का विकास
किसी राष्ट्र का भविष्य वहाँ की नई पीढ़ी की विज्ञान-चेतना पर निर्भर होता है। नई पीढ़ी बहुत जल्दी ही पुरानी पीढ़ी से जिम्मेदारियाँ सँभाल लेगी। युवाओं को समझना चाहिए कि ब्रह्मांड प्रकृति के नियमों पर चलता है। हमें इन नियमों को खोजना होता है। इन खोजों से महान् शक्ति मिलती है। मनुष्य ने ज्ञान, विज्ञान, तकनीकी और विचार में महान् तरक्की की है। अन्य जानवर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाये। ऐसा इसलिए हुआ कि आदमी संदेह करता है, आदमी जाँच-पड़ताल करता है, आदमी प्रयोग करता है, आदमी सिद्ध करता है। अन्य प्राणी ऐसा कुछ नहीं करते। सत्य को जानना ही वैज्ञानिक चेतना का आधार है। सत्य को जानना खोज का आधार है। श्रद्धा हमको धर्मान्धता तथा अन्ध भक्ति की ओर ले जाती है।

20. India and the Spirit of Tolerance (by N. Rama Rao)
India has been the motherland of mankind from the time immemorial. It is also the homeland of many religions. Hindus, Muslims, Christians and Jews all have been living together in this country for hundreds of years. This could not have been possible if the people of this country had not been tolerant to the followers of other religions. Indians believe that religion shows us the right way to reach God or to find the ultimate truth. Different religions show different ways, but all the ways lead to the same goal. This belief has broadened the views of the people of this country. They are always eager to welcome all the religions. The message of India has been that the whole world is one family.

भारत और सहिष्णुता की भावना
भारत, अज्ञात समय से, मानवता की मातृभूमि रही है। यह बहुत से धर्मों की जन्मस्थली भी है। हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई और यहूदी, कई सौ वर्षों से, साथ-साथ रह रहे हैं। यदि इस राष्ट्र के लोग अन्य धर्मों के अनुयायियों के प्रति सहिष्णु नहीं होते तो यह सम्भव नहीं हो सकता था। भारतीय यह विश्वास करते हैं कि धर्म हमें ईश्वर तक पहुँचने या अन्तिम सत्य को ढूंढने का उचित मार्ग प्रशस्त करता है। अनेक धर्म अनेक मार्ग प्रशस्त करते हैं, किन्तु सभी मार्ग उस एक लक्ष्य (अर्थात् भगवान्) की ओर अग्रसर करते हैं। इस विश्वास ने ही भारत के लोगों के दृष्टिकोण को वृहद् किया है। वे सभी धर्मों के स्वागत को उत्सुक रहते हैं। यह भारत का सन्देश रहा है कि समस्त विश्व एक परिवार है।

21. India : A Living Example of Unity in Diversity (by S.K. Singh)
People of different castes, faiths, languages and colours live in India. A person from the north.cannot understand the language of the south. The physical structure of a person from the western part of the country is completely different from the person of the eastern part of the nation. The people of diverse faiths live in this country. Our sacred books, our epics, are the same. Our music, dances, laws, fairy tales, folk tales, places of pilgrimage, our festivals, classical literature are more or less the same. There may be difference in castes or creeds, or food habits, or fashions of dress among the people of our nation but with all these distinctions we have had the longest common history and have lived together in peace and brotherhood for thousands of years.

भारत : अनेकता में एकता का जीवन्त उदाहरण
भारत में विभिन्न जातियों, मतों, भाषाओं और रंगों के लोग रहते हैं। उत्तर भारत का व्यक्ति दक्षिण भारत की भाषा को नहीं समझ पाता है। देश के पश्चिम भागं के निवासियों की शारीरिक संरचना, पूर्वी भाग के निवासियों की शारीरिक संरचना से काफी भिन्न है। अनेक मतों के मानने वाले लोग यहाँ रहते हैं। हमारे पवित्र ग्रन्थ, हमारे महाकाव्य, समरूप हैं। हमारे संगीत, नृत्य, कानून, परियों की कहानियाँ, ग्राम कथाएँ, तीर्थस्थल, पर्व, शास्त्रीय साहित्य लगभग एक जैसे हैं। हमारे राष्ट्र के निवासियों में जाति, पंथ, खाद्य-आदत, वस्त्रों के फैशन में विविधता हो सकती है किन्तु, इन सभी अनेकताओं के उपरान्त भी हमारा एक लम्बा, सामूहिक इतिहास रहा है और हजारों वर्षों से शान्ति व बन्धुत्व से रहते आये हैं।

22. Demerits of Deforestation (by Sonali Jain)
Life is not possible on the earth without forests. Trees give us oxygen to breathe in. No living being can exist on earth without oxygen. If there were no forest, the whole earth would be polluted. Industries get many useful things from the forests. The destruction of forests makes their supply impossible. Carbon dioxide destroys the whole environment. When rain falls on naked hills and plains the fast flowing rain water coming down the hills erodes the fertile soil. This soil flows through streams and rivers and gets deposited in dams and lakes. They become shallow and their capacity to store water is reduced. The fast flowing rainwater cannot be absorbed by earth with no forest on it and the result is drought and flood. Wild life and eco-system is totally damaged by deforestation.

वनोन्मूलन की हानियाँ
वन के अभाव में पृथ्वी पर जीवन सम्भव नहीं है। वृक्ष, श्वसन के लिए ऑक्सीजन देते हैं। ऑक्सीजन के अभाव में कोई भी जीव अस्तित्व में नहीं रह सकता। यदि वन नहीं होते तो समस्त पृथ्वी प्रदूषित हो जाती वनों से उद्योगों को काफी उपयोगी वस्तुएँ प्राप्त होती हैं। वन विनाश से इनकी आपूर्ति असम्भव हो जाती है। कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण को नुकसान पहुँचाती है। जब वृक्षविहीन पहाड़ियों व मैदानों पर वर्षा होती है तो वर्षा जल तीव्र गति से पहाड़ियों से नीचे आता है और उपजाऊ मृदा को बहा ले जाता है। यह मिट्टी झरनों व नदियों द्वारा तालाबों व बाँधों में जमा कर दी जाती है। जिससे वे छिछले हो जाते हैं और उनकी जल भराव क्षमता न्यून हो जाती है। तीव्र गति से बहते जल को वृक्षों के अभाव में धरती भी नहीं सोख पाती है और परिणाम होता है सूखा और बाढ़। वनोन्मूलन, वन्यजीव व पारिस्थितिक तन्त्र को पूर्णरूपेण क्षति पहुँचाता है।

23. Be Indian, Buy Indian (by Pranat Roy)
It is a slogan for the use of Swadeshi goods. It excites people to boycott the use of foreign goods. The use of foreign goods puts adverse effect on the economy of our country. Gandhiji also disliked the use of foreign goods in India. He started a campaign for the Indians to wear khadi clothes. The use of foreign goods deserted the home and cottage industries of India and increased unemployment in the country. We should check the outflow of wealth from India. But it can be possible only when we use Indian goods i.e, India made goods in every walk of our lives. Thus we can help to promote the Indian industry. If we use Indian goods, we shall look very much Indians. So as patriots and lovers of our country, India, we should follow and practice : “Be Indian, Buy Indian”.

भारतीय बनो, भारतीय वस्तुएँ खरीदो
स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए यह एक नारा है। यह लोगों को विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिये प्रेरित करता है। विदेशी वस्तुओं का उपयोग हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव डालता है। गाँधीजी भी भारत में विदेशी वस्तुओं के उपयोग को पसन्द नहीं करते थे। उन्होंने भारतीयों के लिये खादी वस्त्र पहिनने का एक आन्दोलन चलाया। विदेशी वस्तुओं के उपयोग ने भारत के घरेलू तथा कुटीर उद्योगों को ही उजाड़ दिया और देश में बेरोजगारी की वृद्धि कर दी। हमको भारत से बाहर जाने वाले धन के बहाव को रोकना चाहिए। लेकिन यह तभी सम्भव है जब हम भारतीय वस्तुओं अर्थात् भारत में बनी वस्तुओं का अपने । जीवन के हर क्षेत्र में उपयोग करें। इस प्रकार हम भारतीय उद्योग की उन्नति में मदद कर सकते हैं। यदि हम भारतीय वस्तुओं का उपयोग करेंगे तो हम वास्तव में भारतीय ही दिखाई देंगे। इसलिए देशभक्तों और अपने देश भारत को प्रेम करने वालों की तरह हमको इस नारे भारतीय बनो, भारतीय वस्तुएँ खरीदो” का अनुसरण करना चाहिये और व्यवहार में लाना चाहिए।

24. The Challenges Confronting Free India (by Tarang Jain)
There are many challenges confronting free India. The biggest challenge is posed by overpopulation. Despite all efforts of the government to contain the rate of population increase, things are where they were. The fast increasing population has put tremendous pressure on our meagre resources. Extra demand for land is being met by clearing forests which is causing a great imbalance in our eco-system and environment. Corruption is high places is another threat. The political class of our country has become criminalised because of the entry of criminals in our bodypolitic. The common-man is just copying these uncommon people. Communalism is also a terrifying problem in India. Terrorism in India is also pushing the country back. These are some of the challenges in our free India.

स्वतन्त्र भारत के समक्ष चुनौतियों
स्वतन्त्र भारत के समक्ष अनेक चुनौतियाँ हैं। सबसे बड़ी चुनौती मिल रही है बढ़ती जनसंख्या से। आबादी की बढ़ोतरी की दर को सीमित रखने के सभी सरकारी प्रयासों के बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या ने हमारे सीमित संसाधनों पर जबरदस्त दबाव डाला है। जमीन की अतिरिक्त माँग जंगलों को साफ कर पूरी की जा रही है जिससे हमारे पर्यावरण एवं वातावरण को सन्तुलन बिगड़ रहा है। उच्च स्थानों पर भ्रष्टाचार एक अन्य चुनौती है। हमारे देश का राजनीतिक वर्ग, राजनीति में अपराधियों के प्रवेश के कारण अपराधी हो गया है। सामान्य व्यक्ति तो केवल इन असामान्य लोगों की नकल ही कर रहा है। साम्प्रदायिकता भी भारत में एक भयानक समस्या है। आतंकवाद भी हमारे देश को पीछे की ओर धकेल रहा है। हमारे स्वतन्त्र भारत में ये कुछ चुनौतियाँ हैं।

25. Computer Education is the Need of The Present Time (By Aman)
The present time can be called the time of computers. It has become a mandatory thing in our life. Today, everyone requires to know how to use computer. So, computer education is essential for all. Without knowing computer, a person seems to be uneducated. Computer has touched every field of our life. Thus, computer education should be a compulsory subject in each and every school and college like English, Hindi etc. Institutes should prepare students atleast to operate the computers. As any language is necessary to gain knowledge, likewise computer education is must. In this age of globalisation and modernisation one can survive only using computer and internet. In present, education without computer education is no education.

वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता
वर्तमान समय कम्प्यूटर का समय कहा जा सकता है। यह हमारे जीवन की एक आवश्यक वस्तु बन गया है। आज प्रत्येक को कम्प्यूटर का उपयोग जानने की आवश्यकता है। इसलिए कम्प्यूटर शिक्षा हम सभी के लिए जरूरी है। बिना कम्प्यूटर जाने एक व्यक्ति अशिक्षित प्रतीत होता है। कम्प्यूटर ने हमारे जीवन के हर क्षेत्र को छू लिया है। इस प्रकार कम्प्यूटर शिक्षा अंग्रेजी, हिन्दी इत्यादि के समान प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय में अनिवार्य विषय होना चाहिए। संस्थानों को विद्यार्थियों को कम से कम कम्प्यूटर चलाने के लिए तो तैयार करना ही चाहिए। जैसे ज्ञान प्राप्ति के लिए किसी भाषा की अनिवार्यता होती है, वैसे ही कम्प्यूटर शिक्षा आवश्यक है। इस आधुनिकीकरण एवं ग्लोबलाइजेशन के युग में कोई कम्प्यूटर और इन्टरनेट का उपयोग करके ही जीवित रह सकता है। वर्तमान में कम्प्यूटर शिक्षा के बिना शिक्षा कोई शिक्षा नहीं है।

Hope that the above shaped information regarding the RBSE Solutions for Class 11 English Article Writing Questions and Answers is useful for making your preparation effective. View our website regularly to get other subjects solutions.