RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 1 संख्याओं की समझ Ex 1.2

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 1 संख्याओं की समझ Ex 1.2 is part of RBSE Solutions for Class 6 Maths. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 1 संख्याओं की समझ Exercise 1.2.

BoardRBSE
TextbookSIERT, Rajasthan
ClassClass 6
SubjectMaths
ChapterChapter 1
Chapter Nameसंख्याओं की समझ
ExerciseEx 1.2
Number of Questions11
CategoryRBSE Solutions

Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 1 संख्याओं की समझ Ex 1.2

प्रश्न 1.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(i) 1 हजार = ………….. दहाईयाँ
(ii) 100 लाख = ………….. करोड़
(iii) 1 किग्रा = ………….. ग्राम
(iv) 100 सेमी = ………….. मीटर
(v) 1 किमी = ………….. मीटर
(vi) 1 लीटर = ………….. मिलीलीटर
हल :
(i) 100
(ii) 1
(iii) 1000
(iv) 1
(v) 1000
(vi) 1000

RBSE Solutions

प्रश्न 2.
लोकसभा चुनाव में विजयी प्रत्याशी को 6,42,312 वोट मिले। उसने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को 65,318 वोटों से हराया। बताइए निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को कितने वोट मिले ?
हल :
विजयी प्रत्याशी को वोट मिले = 6,42,312
निकटतम(RBSESolutions.com)प्रतिद्वन्द्वी व विजयी प्रत्याशी को मिले वोटों में अन्तर = 65,318
अत: निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को वोट मिले = 6,42,312 – 65,318 = 5,76,994

प्रश्न 3.
दशहरे मेले को प्रथम 4 दिनों में क्रमशः 3079, 5768, 9014 व 12306 लोगों ने देखा। बताइए इन चार दिनों में मेला देखने कुल कितने लोग आए ?
हल :
प्रथम दिन लोगों की संख्या = 3079
द्वितीय दिन लोगों की संख्या = 5768
तृतीय दिन लोगों की संख्या = 9014
चतुर्थ दिन लोगों की संख्या = 12306
अतः चारों दिनों में लोगों की कुल संख्या = 3079 + 5768 + 9014 + 12306 = 30167

प्रश्न 4.
एक क्रिकेट खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 15,030 रन बनाए एवं एक दिवसीय क्रिकेट में 18,999 रन बनाए। बताइए दोनों खेलों में कुल कितने रन बनाए ?
हल :
टेस्ट क्रिकेट में(RBSESolutions.com)रन बनाए = 15,030
एक दिवसीय क्रिकेट में रन बनाए = 18,999
अत: दोनों खेलों में कुल रन बनाए = 15,030 + 18,999 = 34,029

RBSE Solutions

प्रश्न 5.
अंकों 5, 3, 9, 7 और 4 में से प्रत्येक का केवल एक बार प्रयोग करते हुए बनाई जा सकने वाली सबसे बड़ी वे सबसे छोटी संख्याओं का अन्तर ज्ञात कीजिए।
हल :
सबसे बड़ी संख्या = 97,543 तथा सबसे छोटी संख्या = 34,579
अतः दोनों संख्याओं के मध्य अन्तर = 97,543 – 34,579 = 62,964

प्रश्न 6.
स्वरोजगार समूह के सदस्य प्रतिदिन 1,385 पापड़ बनाते हैं। बताइए अगस्त माह में कुल कितने पापड़ बनेंगे ?
हल :
एक दिन में पापड़ बनते हैं. = 1,385
अगस्त माह में(RBSESolutions.com)दिनों की संख्या = 31
अतः अगस्त माह में कुल पापड़ बनेंगे = 1,385 × 31 = 42,935

RBSE Solutions

प्रश्न 7.
एक घण्टे में एक हवाई जहाज 685 किलोमीटर की दूरी तय करता है, तो बताइए 36 घण्टों में वह कितनी दूरी तय करेगा ?
हल :
1 घण्टे में हवाई जहाज द्वारा तय की गई दूरी = 685 किमी
अतः 36 घण्टे में हवाई(RBSESolutions.com)जहाज द्वारा तय की गई दूरी = 685 × 36 किमी= 24,660 किमी

प्रश्न 8. एक व्यापारी ने 150 टेलीविजन सेट खरीदने के लिए ₹ 18,57,750 का भुगतान किया। बताइए एक टेलीविजन सेट का मूल्य कितना है ?
हल :
150 टेलीविजन सेट का मूल्य = ₹ 18,57,750
अतः 1 टेलीविजन सेट का मूल्य = \(\frac { 18,57,750 }{ 150 } \) = ₹ 12,385

प्रश्न 9.
एक विद्यार्थी ने 5,068 को 63 के स्थान पर 36 से गुणा कर दिया। बताइए उसका उत्तर सही उत्तर से कितना कम था ?
हल :
5,068 को 63 से गुणा करने पर, 5,068 × 63 = 3,19,284
5,068 को 36 से(RBSESolutions.com)गुणा करने पर, 5,068 × 36 = 1,82,448
अत: उत्तर में अन्तर = 3,19,284 -1,82,448 = 1,36,836
अतः विद्यार्थी का उत्तर सही उत्तर से 1,36,836 कम था।

RBSE Solutions

प्रश्न 10.
अभ्यास पुस्तिकाएँ बनाने के लिए कागज की 75,000 शीट उपलब्ध हैं। प्रत्येक शीट से अभ्यास पुस्तिका के 8 पृष्ठ बनते हैं। प्रत्येक अभ्यास पुस्तिका में 200 पृष्ठ हैं। उपलब्ध कागज की शीट से कितनी अभ्यास पुस्तिकाएँ बनाई जा सकती हैं ?
हल :
कागज की शीट = 75,000
1 शीट से पृष्ठ बनते हैं = 8
∴ 75,000 शीट से पृष्ठ बनते हैं = 75,000 × 8 = 6,00,000
1 अभ्यास पुस्तिका में पृष्ठों की संख्या = 200
अतः बनने वाली अभ्यास पुस्तिकाओं की संख्या = \(\frac { 6,00,000 }{ 200 } \) = 3,000

प्रश्न 11.
एक होटल में 15 लीटर दूध उपलब्ध हैं। यदि 25 मिली दूध से एक कप चाय बनती है, तो बताइए 15 लीटर दूध से कितने कम चाय बनेगी ?
हल :
उपलब्ध दूध की मात्रा = 15 लीटर
एक कप चाय में दूध की मात्रा = 25 मिली
∵ 1 लीटर = 1000 मिली।
15 लीटर = 15 × 1000 मिली = 15,000 मिली।
अतः चाय के कप की संख्या = \(\frac { 15,000 }{ 25 } \) =600
अतः 15 लीटर दूध से 600 कप चाय बनेगी।

RBSE Solutions

We hope the RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 1 संख्याओं की समझ Ex 1.2 will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 1 संख्याओं की समझ Exercise 1.2, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.