RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 is part of RBSE Solutions for Class 6 Maths. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Exercise 15.3.

BoardRBSE
TextbookSIERT, Rajasthan
ClassClass 6
SubjectMaths
ChapterChapter 15
Chapter Nameआँकड़ों का प्रबन्धन
ExerciseEx 15.3
Number of Questions6
CategoryRBSE Solutions

Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3

प्रश्न 1.
किसी स्कूल में छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों को निम्नलिखित दण्डालेख में दर्शाया गया है। इस दण्डालेख को पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(i) इस आलेख का पैमाना क्या है ?
(ii) वर्ष 2014 में कितने(RBSESolutions.com)विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली ?
(iii) सबसे कम छात्रवृत्ति किस वर्ष मिली ?
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 1
हल :
(i) पैमाना = 1 सेमी. = 10 विद्यार्थी
(ii) वर्ष 2014 में 60 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली।
(iii) सबसे कम झत्रवृत्ति सन् 2012 में मिली।

RBSE Solutions

प्रश्न 2.
नीचे कुछ जानवरों के औसत जीवनकाल दिए गए हैं।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 2
उपर्युक्त तथ्यों को दण्ड आलेख द्वारा दर्शाइए एवं निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(i) सबसे अधिक और उम्र वाले जानवर का नाम बताइए?
(ii) सबसे कम औसत(RBSESolutions.com)उम्र वाला जानवर कौन-सा है ?
(iii) गाय और बैल के औसत जीवन काल में अन्तर बताइए?
हल :
(i) हाथी सबसे अधिक औसत उन वाला जानवर हैं।
(ii) बकरी सबसे कम औसत उम्र वाला जानवर है।
(iii) गाय और बैल के औसत जीवन काल में अन्तर = 22 ∼28 = 6
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 3

RBSE Solutions

प्रश्न 3.
एक कॉलोनी में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोगों की संख्या निम्न तालिका में दी गई हैं।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 4
उपर्युक्त तालिका के आधार पर उचित पैमाना लेकर
(i) ऊध्र्वाधर(RBSESolutions.com)दण्ड आलेख।
(ii) क्षैतिज दण्ड आलेख का निर्माण कीजिए।
हल :
(i) ऊर्ध्वाधर दण्ड आलेख
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 5
(ii) क्षेतिज दण्ड आलेख
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 6

RBSE Solutions

प्रश्न 4.
हरखू के खेत में इस वर्ष तालिका में दर्शाए अनुसार पैदावार हुई।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 7
उचित पैमाना लेते हुए उपर्युक्त सूचना के आधार पर एक क्षैतिज दण्ड आलेख खींचिए एवं निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(i) किस धान की(RBSESolutions.com)पैदावार सर्वाधिक हुई है व कितनी ?
(ii) कुल पैदावार कितनी है?
(iii) किस धान की पैदावार 20600 कि.ग्रा. है ?
हल :
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 8
(i) ग्वार की पैदावार(RBSESolutions.com)सर्वाधिक (24000 किग्रा.) हुई।
(ii) कुल पैदावार = 12500 + 20600 + 13000, +24000 + 18500 = 85600 किग्रा ।
(iii) बाजरा की पैदावार 20600 किग्रा है।

RBSE Solutions

प्रश्न 5.
जीवन कौशल बाल विकास मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बालकों की संख्या निम्न तालिका में दर्शाई गई है।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 9
उचित पैमाना लेकर ऊर्ध्वाधर तथा क्षैतिज दण्ड आलेख बनाइए।
हल :
ऊध्र्वाधर दण्ड आलेख-
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 10
क्षैतिज दण्ड आलेख-
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 11

RBSE Solutions

प्रश्न 6.
गणित क्विज प्रतियोगिता(RBSESolutions.com)के अन्तर्गत 40 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों को निम्न तालिका में दर्शाया गया है।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 image 12
बताइए-
(i) 10 – 60 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या ?
(ii) किस अंक समूह में विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक है ?
(iii) 60 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या ?
हल :
(i) 10 – 60 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 12 है।
(ii) 60 – 80 अंक समूह में(RBSESolutions.com)विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक 14 है।
(iii) 60 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या = 14 + 5 = 19

RBSE Solutions

We hope the RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Ex 15.3 will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 15 आँकड़ों का प्रबन्धन Exercise 15.3, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.