RBSE Class 7 English Grammar Past Tense

RBSE Solutions for Class 7 English Grammar Past Tense Questions and Answers can be a valuable resource for students from an exam point of view. You can download the RBSE Solutions for Class 7 English free of cost and clarify your doubts alongside understanding of concepts. Students are advised to solve these solutions in order to attempt the exam well and score good results.

Rajasthan Board RBSE Class 7 English Grammar Past Tense

1. The Past Indefinite Tense
(Simple Past)

इसके हिन्दी वाक्यों के अन्त में आ, ई, ए की ध्वनि या ता था, ती थी, ते थे आदि शब्द आते हैं। इस Tense का प्रयोग भूतकालीन कार्यों (actions), घटनाओं, सामान्य नियमित रूप से या प्रायः होने वाले 4कार्यों तथा आदतों को व्यक्त करने में किया जाता है। जैसे –

  1. He broke his leg in an accident. (happening, घटना)
  2. She wrote letters to her mother. (general action, सामान्य कार्य)
  3. Abhishek always upent to school in time. (habitual action, आदत)।
  4. They spent three weeks in a camp. (general statement, सामान्य कथन)

अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. Affirmative Sentence बनाने के लिए सभी Subjects के साथ Verb की II Form का प्रयोग किया जाता है। जैसे –

  • She wept.
  • They went home. आदि।

Pattern : Subject + V+ …………….

2. Negative alck Subject als did not + V1 का प्रयोग कर बनाये जाते हैं। जैसे –
She did not weep.
Pattern: Subject + did not + V1 +………

3. वाक्य के प्रारम्भ में Subject से पूर्व Did तथा वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक चिह्न (?) रखकर Interrogative Sentences बनाए जाते हैं। जैसे – Did you go there ?
Pattern : Did + Subject + V1 + ……. ?

प्रयोग (Uses) :

  1. इस Tense का प्रयोग भूतकाल में होने वाले कार्यों या घटनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। जब इस Tense का प्रयोग होता है तो वाक्य में किसी शब्द (Word) या वाक्यांश (Phrase) के द्वारा भूतत्काल के समय को व्यक्त किया जाता है। जैसे – He wrote a novel last year.
  2. यह भूतकाल की आदत बताने के लिए प्रयुक्त होता है। जैसे – Madan always sang in the morning.

विशेष : used to का प्रयोग भी भूतकाल की आदत बताने के लिए होता है, परन्तु यह ऐसी आदत प्रकट करता है जो भूतकाल में होती रही हो लेकिन वर्तमान में नहीं। जैसे – When he was young, he used to play cricket.
जब वह युवक था, वह क्रिकेट खेला करता था। (लेकिन अब नहीं खेलता है)।

पहचान :
इस प्रकार के वाक्यों में निम्नलिखित Adverbials का प्रयोग किया जाता है –
last night, last year, last month, last week, long ago, some time back, yesterday, once, in 2014 इत्यादि।

2. The Past Continuous
(Progressive) Tense

इस काल के वाक्यों से प्रकट होता है कि भूतकाल में कार्य जारी था और समाप्त नहीं हुआ था। इस काल के वाक्यों में कार्य होते रहने की अवधि या समय-बिन्दु नहीं दिया हुआ होता है। इस प्रकार के वाक्यों के अन्त में ‘रहा था’, ‘रही थी’, ‘रहे थे’, आदि शब्द आते हैं। जैसे –
(i) He was playing. She was jumping

अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. Third Person, Singular Subjects तथा I के साथ was + V1 (ing) का प्रयोग करते हैं तथा शेष सभी प्रकार के Subjects के साथ were +V1 (ing) का प्रयोग किया जाता है।

Pattern : (a) Subject (III Person, Sirigular) + was + V1 (ing) + ……
(b) Subject (I) + was + V1 (ing) + ……
(c) Subject (III Person, Plural) + were + V1 (ing) + ……
(d) Subject (You/We) + were + V1 (ing) +

जैसे –

  • She was reading.
  • We were laughing.

2. Helping Verbs-was/were तथा Verb की ing Form के बीच not रखकर Negative sentences बनाए जाते हैं। जैसे –

  • They were not dancing.
  • We were not laughing.

Pattern : Subject + was/were + not + V1 (ing) +……

3. प्रश्नवाचक वाक्यों में was और were को Subject के पहले रखते हैं। जैसे –
Were these boys washing their clothes yesterday?

Pattern : Was/Were + Subject + V1 (ing) +…….. ?

प्रयोग (Uses) : 1. इसका प्रयोग ऐसे कार्य के लिए किया जाता है जो भूतकाल में जारी रहा हो जैसे – He was lying in the sun.
2. इसका प्रयोग ऐसे कार्य के लिए भी होता है जो भूतकाल में कुछ समय तक जारी रहा हो और उसी बीच कोई दूसरा कार्य भी हुआ हो। इस दूसरे कार्य के लिए जो तुरन्त समाप्त हो जाता है, Simple Past Tense का प्रयोग करते हैं तथा जिस Clause में कार्य जारी रहा हो उसमें Past Continuous का प्रयोग करते हैं। जैसे – When the bell rang, I was watching TV.
(i) Mahesh was reading a novel when I went in.

3. इसका प्रयोग ऐसे दो या दो से अधिक वाक्यों के लिए होता है जो भूतकाल में साथ-साथ जारी रहे हों। ये प्रायः while से जुड़े होते हैं। जैसे –
(i) I was reading a story while Hari was writing letters.

पहचान : इस प्रकार के वाक्यों की कोई विशिष्ट पहचान नहीं होती, परन्तु इन वाक्यों में at that time, at that moment, those days, then जैसे Adverbials आते हैं। इसी प्रकार while से जुड़े दो वाक्यों में से यदि एक वाक्य Past Continuous में हो तो दूसरा भी इसी Tense में मानना चाहिए।

Note : परीक्षा में Past Continuous Tense स्वतंत्र रूप से बहुत कम पूंछा जाता है। इसे अक्सर Past Indefinite Tense के साथ मिलाकर दिया जाता है। जब किसी चल रहे कार्य के दौरान कोई अन्य कार्य सम्पन्न होता है तो Past Indefinite + Past Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है।

3. The Past Perfect Tense

इस Tense के वाक्यों से स्पष्ट होता है कि कार्य को समाप्त हुए काफी समय हो गया है। हिन्दी के वाक्यों के अन्त में ‘चुका था’, ‘चुके थे’, ‘लिया था’, ‘लिये थे’ आदि शब्दों का प्रयोग होता है।

अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम

1. प्रत्येक Subject के साथ had + V3 का प्रयोग कर इन वाक्यों को बनाया जाता है। जैसे –

  • Mahesh had done his work.
  • She had done her work in time.

Pattern : Subject + had + V3 + ………..

2. Negative वाक्यों में not को had तथा Main Verb (मुख्य क्रिया) के बीच में रखते हैं। जैसे –
The police had not reached before the thief ran away.

Pattern : Subject + had + not + V3 + ………..

3. प्रश्नवाचक वाक्यों में had को Subject के पहले प्रयोग करते हैं। जैसे –
Had the match begun before you arrived at the ground?

Pattern : Had + subject + V3 + ……..?

प्रयोग (Uses) :
1. इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए होता है जो भूतकाल में किसी दूसरे कार्य से पहले समाप्त हो गया हो अर्थात् जो कार्य पहले हो जाता है, उसमें Past Perfect Tense का प्रयोग होता है। जो कार्य बाद में होता है, उसमें Simple Past Tense का प्रयोग होता है। ऐसे दो वाक्यों को जोड़ने के लिए before, when, after आदि Conjunctions को प्रयोग होती है।
जैसे –

  • The train had left the platform before I reached the station.
    The train had left the platform. यह कार्य पहले हुआ। I reached the station.’ यहं कार्य बाद में हुआ।
  • He went out after the rain had stopped.
    “The rain had stopped.’ यह कार्य पहले हुआ।
    ‘He went out. यह कार्य बाद में हुआ।

Note : जब दो कार्य साथ-साथ हो रहे हों तो दोनों में Simple Past Tense का प्रयोग करते हैं। जैसे –
As soon as he saw the police, he ran away. भूतकाल की अकेली घटना के लिए इस Tense का प्रयोग नहीं हो सकता।

I had finished my work yesterday.(Incorrect)
I finished my work yesterday. (Correct)

2. Direct Speech के Simple Past Tense या Present Perfect Tense, Indirect Speech में Past Perfect Tense में बदल दिये जाते हैं। जैसे –

  • Direct: He said, “I left the school a few months ago.”
  • Indirect : He said that he had left the school a few months before.

Present Perfect व Past Perfect में अन्तर
RBSE Class 7 English Grammar Past Tense 1

4. The Past Perfect Continuous Tense

इस Tense के वाक्यों से प्रकट होता है कि कार्य भूतकाल में किसी समय चालू होकर बाद तक चलता रहा। भूतकाल में कार्य जारी रहने का समय दिया होता है।

अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम

1. प्रत्येक कर्ता के साथ had been लगाकर क्रिया की First Form के अन्त में ing लगाते हैं। निश्चित समय (point of time) के लिए since तथा समय की अवधि (period of time) के लिए for का प्रयोग करते हैं। जैसे –
He had been studying for two hours last night.
Pattern : Subject + had + been + V1 (ing) + object + for/since + time.

2. Negative Sentences में had के बाद तथा been से पहले not लगाते हैं। जैसे –
It had not been raining today since morning.
Pattern : Subject + had + not + been + V1 (ing) + object + …………..

3. प्रश्नवाचक वाक्यों में had को कर्ता से पहले रखते हैं। जैसे –
Had your brother been buying some books for two hours yesterday?
Pattern: Had + subject + been + V1 (ing) + object + for/since + time + …………..?

प्रयोग (Uses) :

  • इसका प्रयोग ऐसे कार्य के लिए होता है जो भूतकाल में निश्चित समय तक जारी रहा हो। उसके साथ प्रायः since या for आता है।
  • जिस प्रकार से present के कार्य के लिए Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग होता है, उसी प्रकार से भूतकाल के कार्य के लिए Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग होता है।

Hope the knowledge shared regarding the RBSE Solutions for Class 7 English on Grammar Past Tense Questions and Answers helped you prepare in the right manner. Outshine your exam with wonderful marks by preparing from here. Keep in touch with our site to know the latest updates on RBSE Solutions of various classes.