RBSE Class 7 Sanskrit व्याकरण समास प्रकरण

Rajasthan Board RBSE Class 7 Sanskrit व्याकरण समास प्रकरण

समास की परिभाषा-
दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से स्वतन्त्र शब्द की रचना को समास कहते हैं । समास का अर्थ है-संक्षेप । अतः संक्षेप करना ही समास कहलाता है ।
विग्रह-जब समस्त पद के शब्दों को अलग-अलग करके उसमें विभक्तियों को जोड़ देते हैं तो उसे समस्त पद का विग्रह कहते हैं ।
संस्कृत में निम्नलिखित छः प्रकार के समास माने गये हैं –
(1) अव्ययीभाव समास
(2) तत्पुरुष समास
(3) कर्मधारय समास
(4) द्विगु समास
(5) बहुव्रीहि समास
(6) द्वन्द्व समास ।

(1) अव्ययीभाव समास

अव्ययीभाव समास में पहला पद प्रधान तथा अव्यय होता है तथा दूसरा संज्ञा शब्द होता है।
RBSE Class 7 Sanskrit व्याकरण समास प्रकरण 1

(2) तत्पुरुष समास

तत्पुरुष समास में उत्तरपद (बाद वाले पद) की प्रधानता रहती है । इसमें दोनों शब्दों के बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है
RBSE Class 7 Sanskrit व्याकरण समास प्रकरण 2

(3) कर्मधारय समास

कर्मधारय समास में प्रथम पद विशेषण तथा दूसरी पद विशेष्य होता है अथवा एक पद उपमेय व दूसरा पद उपमान होता है ।जैसे-
RBSE Class 7 Sanskrit व्याकरण समास प्रकरण 3

(4) द्विगु समास

जहाँ पर संख्यावाची शब्द पूर्वपद में हो उत्तरपद संज्ञा हो तथा समस्त पद से समाहार अर्थात् समूह का बोध हो, उसे द्विगु समास कहते हैं ।जैसे-
RBSE Class 7 Sanskrit व्याकरण समास प्रकरण 4

(5) बहुव्रीहि समास

जहाँ पर दो या दो से अधिक पद हों तथा समस्तपद से किसी अन्य पद के अर्थ का बोध हो, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं।जैसे-
RBSE Class 7 Sanskrit व्याकरण समास प्रकरण 5

(6) द्वन्द्व समास

द्वन्द्व समास में दो या दो से अधिक पद होते हैं तथा समान रूप से प्रधान होते हैं । ये शब्द विग्रह में ‘च’ (और) अव्यय से जुड़े रहते हैं।जैसे-
RBSE Class 7 Sanskrit व्याकरण समास प्रकरण 6

अभ्यास 1

निम्नलिखित पदों का समास-विग्रह कीजिए तथा समास को नाम भी बताइये-

प्रश्न 1.
(i) त्रिभुवनम्
(ii) करकमलम्
उत्तर:
(i) त्रयाणां भुवनानां समाहारः (तीनों लोकों को समूह)-द्विगु समास ।
(ii) कर कमलम् इव (कमल के समान हैं जो हाथ)-कर्मधारय ।

प्रश्न 2.
(i) काकबलिः
(ii) राजपुरुषः
उत्तर:
(i) काकेभ्यः बलिः (कौओं के लिए बलि)-चतुर्थी तत्पुरुष समास ।
(ii) राज्ञः पुरुषः (राजा कोपुरुष)-षष्ठी तत्पुरुष समास। |

प्रश्न 3.
(i) अक्षशौण्डः
(ii) पीताम्बरम्
उत्तर:
(i) अक्षेषु शौण्डः (जुए में निपुण) -सप्तमी तत्पुरुष।
(ii) पीतं च तत् अम्बरम् (पीला है जो वस्त्र) । -कर्मधारय समास।

प्रश्न 4.
(i) चतुर्युगम्
(ii) महात्मा
उत्तर:
(i) चतुर्णी युंगानां समाहारः (चार युगों का समूह) -द्विगु समास ।
(ii) महान् चासौ आत्मा (महान है जो आत्मा) -कर्मधारय समास। |

प्रश्न 5.
(i) सुखप्राप्तः
(ii) गजसेवकः।
उत्तर:
(i) सुखं प्राप्तः (सुख को प्राप्त) -द्वितीया तत्पुरुष समास।
(ii) गजान सेवकः (गजों का सेवक) -षष्ठी तत्पुरुष।

अभ्यास 2

निम्नलिखित पदों में समास-विग्रह कीजिए तथा समास का नाम भी बताइये-

प्रश्न 1.
(i) लघुराज्यम्
(ii) पर्वतमाला
उत्तर:
(i) लघुः च तद् राज्यम् (छोटा है जो राज्य) -कर्मधारय समास ।
(ii) पर्वतानां माला (पर्वतों की श्रृंखला) । -षष्ठी तत्पुरुष समास ।

प्रश्न 2.
(i) निर्माणसौन्दर्यम्
(ii) समाधिस्थलम्
उत्तर:
(i) निर्माणस्य सौन्दर्यम् (निर्माण का सौन्दर्य) -षष्ठी तत्पुरुष समास ।
(ii) समाधेः स्थलम् (समाधि का स्थान) -षष्ठी तत्पुरुष समास ।

प्रश्न 3.
(i) जन्मभूमिः
(ii) पर्यावरणसंरक्षणम्
उत्तर:
(i) जन्मनः भूमिः (जन्म की भूमि) -षष्ठी तत्पुरुष समास ।
(ii) पर्यावरणस्य संरक्षणम् (पर्यावरण का संरक्षण) -षष्ठी तत्पुरुष समास ।

प्रश्न 4.
(i) कटुशब्दः
(ii) मिथ्याव्यवहारम्
उत्तर:
(i) कटुः चासौ शब्दः (कड़वा है जो शब्द) -कर्मधारय समास ।
(ii) मिथ्या च तत् व्यवहारम् (झूठा है जो व्यवहार) -कर्मधारय समास ।

प्रश्न 5.
(i) कुसुमाकरः
(ii) परोपकारः ।
उत्तर:
(i) कुसुमानाम् आकरः (फूलों का भण्डार) -षष्ठी तत्पुरुष समास ।
(ii) परेषाम् उपकारः (दूसरों पर उपकार) -सप्तमी तत्पुरुष समास ।

RBSE Solutions for Class 7 Sanskrit