Risks RBSE Class 10 English Notes

Rajasthan Board RBSE Class 10 English Literature Reader Golden Rays Poem Chapter 1 Risks Notes, Summary, Word Meanings, Hindi Translation and Passages for comprehension.

Risks RBSE Class 10 English Notes

Risks Theme Of The Poem

‘Risks’ is really a motivational and inspiring poem. Human life is full of risks, dangers and adventures. We shouldn’t fear or avoid taking necessary risks. Risks provide fresh opportunities. We should have the courage to take risks. Janet Rand’s message is very clear. A person who risks nothing does nothing. He doesn’t grow and doesn’t learn anything. We can’t learn, feel, change, grow, love and live without taking necessary risks. A false sense of certainty and security only binds us. It prevents our growth. Only a person who takes risks can have true freedom and independence. Hence, no risks no gain.

Risks Summary Of The Poem

Every Act of Life Involves Risks: Every human activity involves risks. Life can’t be risk-free. Neither we should stop laughing risking ourselves to be called fools nor can we stop shedding tears simply because people will call us sentimental. Reaching out for others risks involvement. Opening out our heart doesn’t necessarily means getting ourselves exposed. We need not fear placing our ideas and dreams before a crowd. We should do so even at the risk of being called as inexperienced persons.

Love, Hope and Living Involve Risks: Life is a risky proposition. Love does involve risk. It is quite possible that the person whom we love may not love us in return. Living itself is full of risks. Death can come uninvited. All our hopes can end in smoke. They may bring nothing but despair. All our efforts may not succeed. We can’t rule out failures. But inspite of all these dangers and failures, we can’t avoid taking risks in life. Life can’t be risk-free. Risks are opportunities and we must grab them.

Risks Must Be Taken: Neither we should fear risks nor should we avoid them. Risks must be taken because the greatest danger in life is to risk nothing. Risks add to our experience. They may make us sadder but wiser. A person who risks nothing, does nothing. He can’t ever achieve grandeur and greatness. He remains a dwarf, mentally and physically. He achieves nothing worthwhile. His growth is hampered. Hence, nothing worthwhile or great is possible without taking risks in life.

Sufferings and Sorrows Indispensable: Sufferings and sorrows are integral parts of life. We can’t avoid them. We can only take them in our stride. People try to avoid sufferings and sorrows. Their attempt is not productive. They may avoid sufferings, sorrows and risks at a very high cost. No risk, no gain. We can’t learn, feel, change, grow, love and live successfully without taking necessary risks.

Certainty and Security are Bondages: We may be deceived by a false sense of security and certainty. Certainty and security may not bring true happiness and comforts in life. They only bind us and block our growth mentally as well as physically. They make us slaves. They only limit and forfeit our true freedom and sense of independence. Only a person who takes risks in life can be called a free person in the real sense.

Risks कविता का सार ‘Risks’

वस्तुतः एक प्रेरणास्पद तथा उत्प्रेरक कविता है। मानव जीवन जोखिमों, खतरों तथा साहस से परिपूर्ण है। हमें आवश्यक जोखिमों से डरना अथवा उनकी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। जोखिम नए अवसर प्रदान करते हैं। हमें जोखिम लेने का साहस करना चाहिए। Janet Rand का संदेश बिलकुल स्पष्ट है। जो व्यक्ति जोखिम नहीं उठाता, वो कुछ भी नहीं कर पाता। न तो उसका विकास हो पाता है और न ही वह
कुछ सीख पाता है। आवश्यक जोखिम लिए बिना न तो हम सीख सकते हैं, न अनुभव कर सकते हैं, न परिवर्तन लासकते हैं, न विकास कर सकते हैं और न ही प्यार कर सकते हैं। निश्चितता तथा सुरक्षा का छद्म बोध केवल हमें अंधा बनाता है। यह हमारे विकास को अवरुद्ध करता है। जो व्यक्ति जोखिम लेता है वही सही अर्थों में उन्मुक्तता तथा स्वतंत्रता प्राप्त कर सकता है। अतः जोखिम नहीं, तो लाभ नहीं।

कविता का सारांश

जीवन के हर कार्य में जोखिम आवेष्टित है : मनुष्य जीवन की हर गतिविधि में जोखिम शामिल है। जीवन जोखिम-मुक्त नहीं हो सकता। हमें जोखिम और खतरे लेने से डरना नहीं चाहिए। हम यह सोचकर तो हँसना बंद नहीं कर सकते कि हमें दूसरों के द्वारा मूर्ख कहलाने का जोखिम रहता है। न ही हम ये सोच के आँसू बहाना छोड़ सकते हैं कि लोग हमें भावुक कहेंगे। दूसरों की मदद के लिए आगे बढ़ने में जोखिम शामिल है। वास्तव में, दूसरों के आगे अपने दिल को खोल देने का अर्थ स्वयं को जोखिम में डालना नहीं है। हमें अपने विचारों और स्वप्नों को लोगों की भीड़ के सामने प्रस्तुत करने
से डरना नहीं चाहिए। हमें स्वयं को अनुभवहीन कहलावाने का जोखिम उठाकर भी इसे करना चाहिए।

प्यार, आशा और जीवन में जोखिम शामिल है: जीवन एक जोखिम भरा मामला है। प्यार में भी जोखिम शामिल है। यह काफी संभव है कि जिस व्यक्ति से हम प्यार करते हैं, वह बदले में हमसे प्यार न करे। जीवन स्वयं जोखिमों से भरा है। मौत बिना बुलाये आ सकती है। हमारी सारी आशाएँ धूमिल हो सकती हैं। वे शायद निराशा के अतिरिक्त कुछ भी नहीं दे सकती। शायद हमारे सारे प्रयत्न सफल न हों। असफलताओं से हम इनकार नहीं कर सकते, लेकिन इन सभी खतरों और असफलताओं के बावजूद, हम जीवन में जोखिम उठाना बंद नहीं कर सकते। जीवन जोखिमों से मुक्त नहीं हो सकता। जोखिम अवसर प्रदान करते है और हमें उन्हें झपट लेना चाहिए।

जोखिम उठा ही लेना चाहिए: हमें जोखिमों से डरना नहीं चाहिए। खतरे अवश्य उठाने चाहिए क्योंकि जीवन में सबसे बड़ा खतरा कोई खतरा न उठाना है। जोखिम हमारे अनुभवों में वृद्धि करते हैं। वे (शायद) हमें उदास परंतु और अधिक बुद्धिमान बनाते हैं। जो व्यक्ति कोई भी खतरा नहीं उठाता, वह कुछ भी (कार्य) नहीं करता। वह कभी भी समृद्धि या महानता प्राप्त नहीं कर सकता। वह शारीरिक और मानसिक रूप से भी बौना रह जाता है। उसे कुछ भी महत्वपूर्ण प्राप्ति नहीं होती। उसका विकास रुक जाता है। इस प्रकार, जीवन में बिना जोखिम उठाए कोई भी महत्वपूर्ण या महान प्राप्ति हासिल नहीं की जा सकती।

कष्ट और तकलीफ टाले नहीं जा सकते: कष्ट और तकलीफ जीवन के अभिन्न भाग हैं। हम उनसे बच नहीं सकते। हमें केवल उन्हें अपना भाग्य मान स्वीकार करना चाहिए। लोग कष्टों और तकलीफों से बचने का प्रयत्न करते हैं। उनका प्रयत्न उत्पादक नहीं है। वे शायद काफी कीमत चुकाकर ही कष्ट, तकलीफ और जोखिम से बच सकते हैं। कोई जोखिम नहीं तो कोई लाभ भी नहीं। हम बिना आवश्यक जोखिम उठाये शिक्षा, अनुभव, परिवर्तन, विकास, प्रेम और जीवन का आनंद सफलतापूर्वक प्राप्त नहीं कर सकते। निश्चितता और सुरक्षा बंधन हैं: हम सुरक्षा और निश्चितता की हृदय भावनाओं से ठगे जा सकते हैं।

निश्चितता और सुरक्षा शायद जीव में सच्ची खुशी और सुविधाएँ प्रदान न कर पाएँ। वे केवल हमें बाँध देती हैं और हमारे शारीरिक और मानसिक विकास को अवरोधित करती हैं। वे हमें दास बनाती हैं। वे हमारी सच्ची स्वतंत्रता और आजादी की भावना को सीमित कर उन्हें नष्ट करती हैं। केवल वही व्यक्ति जो जीवन में जोखिम उठाता है, सच्चे अर्थों में एक स्वतंत्र व्यक्ति कहा जा सकता है।

Risks Main Points Of The Poem

  1. The poem ‘Risks’ inspires us to take risks in every aspect of human life. Love, growth, hope, learning and living involve risks.
  2. Risks, dangers and adventures are integral parts of life and are worth taking.
  3. No risk, no gain. A person who risks nothing does nothing, learns nothing and becomes nothing.
  4. Complete certainty and security make us slaves destroying our independence and freedom.

कविता ‘जोखिम’ हमें मानव जीवन के हर क्षेत्र में जोखिम उठाने के लिए प्रेरित करती है। प्यार, विकास, आशा, शिक्षा और जीवन में जोखिम शामिल है।
जोखिम, खतरे और बहादुरी के कारनामें जीवन के अखंड हिस्से हैं और वे सब उठाने योग्य हैं।
न कोई जोखिम, न कोई फायदा। जो व्यक्ति कोई जोखिम नहीं उठाता, कुछ नहीं करता, कुछ नहीं सीखता और कुछ भी नहीं बन पाता।
पूर्ण निश्चितता और सुरक्षा हमें हमारी आजादी और स्वतंत्रता को नष्ट कर हमें गुलाम बनाते हैं।

Risks Stanzas For Comprehension With Hindi Translation

RBSE Class 10 Science Chapter 9 Notes Stanza-1: (Page 143)
To laugh is to risk appearing the fool.
To weep is to risk appearing sentimental.
To reach out for another is to risk involvement.
To expose feelings is to risk exposing your true self.

हँसने का अर्थ है कि (दूसरों के सामने) स्वयं को मूर्ख जैसे प्रतीत होने का जोखिम उठाना।
(अगर) आप रोते हैं तो आप (दूसरों के सामने) अवांछित रूप से भावुक प्रतीत होने का जोखिम उठाते हैं।
दूसरे की मदद के लिये आगे बढ़ने का अर्थ होगा उनमें गहरी रुचि लेने के खतरे को उठाना।
अगर (हम) अपनी भावनाओं को खुले रूप से प्रदर्शित करते हैं तो इसका अर्थ है अपने अंत:स्थल को दूसरों के सामने उघाड़ देने का खतरा मोल लेना।

Reference: These lines have been taken from the poem “Risks’composed by Janet Rand. संदर्भः ये पंक्तियाँ Janet Rand द्वारा रचित कविता ‘Risks’ से ली गई हैं।

Context: Risks are integral parts of human life. Without them, no human activity is possible.

प्रसंगः जोखिम मानव-जीवन का अभिन्न हिस्से हैं। उन के बिना कोई भी मानवीय गतिविधि संभव नहीं है।

Explanation: We can’t stop laughing thinking that by doing so we are risking ourselves to appear fools before others. Nor can we stop weeping or shedding our tears risking that others may think us emotional. Going out to help others can’t be avoided. We can’t stop doing so as it risks our deep involvement or interference in others lives. We shouldn’t stop opening out our heart to others simply because it risks exposing our true-self.

व्याख्याः हम यह सोचकर हँसना बंद नहीं कर सकते कि ऐसा करके हम दूसरों के सामने मूर्ख दिखाई देने का खतरा उठा रहे हैं। न ही हम यह सोचकर आँसू बहाना बंद कर सकते हैं कि ऐसा करके हम भावुक होने का खतरा उठा रहे हैं। आगे बढ़कर दूसरों की मदद करने से हम यह सोचकर नहीं छोड़ सकते कि ऐसा करने से दूसरों के मामले में गहरी रुचि लेने का खतरा है और नहीं दूसरों के सामने यह सोच कर अपना दिल खोलना बंद नहीं करना चाहिए कि ऐसा करने से हमें अपने सच्चे अंतर्मन को उघाड़ जाने का जोखिम है।

Risks RBSE Class 10 English Notes 1

Light Chapter Class 10 RBSE Stanza-2: (Page 143)
To place ideas and dreams before a crowd is to risk being called naive.
To love is to risk not being loved in return.
To live is to risk dying.

हमें लोगों की भीड़ के सम्मुख अपने विचारों और स्वप्नों को प्रस्तुत करने में बिलकुल भी नहीं डरना चाहिए। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि ऐसा करके हम दूसरों के सामने अनुभवहीन या भोला-भाला प्रतीत होने का खतरा उठा रहे हैं। न ही हमें यह सोचकर प्यार करना बंद कर देना चाहिए कि प्यार के बदले में हमें हमारे प्रेमी या प्रेमिका से प्यार प्राप्त होगा या नहीं इसका जोखिम है। हमें जीवन को जीना इसलिए नहीं छोड़ देना चाहिए क्योंकि इसमें मर जाने का खतरा है।

Reference: These lines have been taken from the poem ‘Risks’ composed by Janet Rand.

संदर्भः ये पंक्तियाँ Janet Rand द्वारा रचित कविता ‘Risks’ से ली गई हैं।

Context: We should not stop taking risks in expressing ourselves, before others nor hesitate in the matter of love.

प्रसंगः हमें दूसरों के सम्मुख स्वयं को अभिव्यक्त करने के जोखिम उठाने के काम को रोकना नहीं चाहिए और न ही प्यार के मामले में झिझकना चाहिए।

Explanation: We should not hesitate or fear to present or express our ideas before a crowd of common people. We shouldn’t keep them hidden in our heart. We should not think that by expressing them openly, we are risking ourselves to be called inexperienced persons or simpletons. The act of loving too involves risks. But we should not stop loving just because we run the risk of getting no love from our beloved in return. We shouldn’t stop living or enjoying life as there is risk of dying in doing so.

व्याख्या: हमें आम लोगों की भीड़ के सामने अपने विचारों को व्यक्त करने से संकोच या डरना नहीं चाहिए। हम उन्हें अपने दिल में छुपाकर नहीं रख सकते। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें खुले रूप से व्यक्त कर हम नौसिखिया या भोला कहलाये जाना का जोखिम उठा रहे हैं। प्यार करने के मामले में भी जोखिम शामिल है। हमें यह सोचकर प्यार करना बंद नहीं करना चाहिए कि ऐसा करके हम प्रेमिका से बदले में प्यार न पाने का खतरा उठा रहे हैं। हमें जीवन को जीना और उसका आनंद भोगना ऐसा सोचकर बंद नहीं करना चाहिए कि ऐसा करने से हमें मरने का जोखिम है।

Risks RBSE Class 10 English Notes 2

RBSE Solutions For Class 10 Science Chapter 9 Stanza-3: (Page 143)
To hope is to risk despair.
To try is to risk failure.
But risk must be taken, because the greatest hazard in life is to risk nothing.

हमें आशा (सम्भावना) को (जीवन में) इसलिए पालना बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमें निराशा ही हाथ लगती है। लेकिन जीवन में हमें खतरों और जोखिमों को उठाना चाहिए क्योंकि जीवन का सबसे बड़ा खतरा या जोखिम किसी भी चीज का खतरा या जोखिम न उठाना (ही) है।

Reference: These lines have been taken from the poem “Risks’ composed by Janet Rand. संदर्भः ये पंक्तियाँ Janet Rand द्वारा रचित कविता ‘Risks’ से ली गई हैं।

Context: Risks and hazards are essential parts of our life. We must not hesitate in accepting the challenges of life.

प्रसंग: खतरे और जोखिम हमारे जीवन का आवश्यक हिस्स हैं। हमें जीवन में चुनौतियों का सामना करने से संकोच नहीं करना चाहिए।

Explanation: We can’t stop entertaining hope in life. We shouldn’t think that by doing so we are risking failures. But risks must be taken and we should not hesitate to meet them. We should remember that the greatest danger that we can face in life comes only when we risk nothing.

व्याख्या: हम जीवन में आशा रखना छोड़ नहीं सकते। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि ऐसा करके हम असफलताओं का जोखिम उठा रहे हैं। लेकिन जोखिम उठा लेने चाहिए और उनका सामना करने में संकोच नहीं करना चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि जीवन में सबसे बड़ा खतरा तभी आता है, जब हम किसी भी चीज का खतरा नहीं उठाते।

Risks RBSE Class 10 English Notes 3

RBSE Class 10 Science Chapter 9 Notes In Hindi Stanza-4: (Page 143)
The person who risks nothing, does nothing, has nothing, is nothing, and becomes nothing
They may avoid suffering and sorrow, but they cannot learn, feel, change, grow, love, live.

जो व्यक्ति (जीवन में) कोई भी जोखिम मोल नहीं लेता, वह कोई भी (महत्वपूर्ण) कार्य नहीं कर सकता। उसे कोई भी (महत्वपूर्ण) उपलब्धि नहीं प्राप्त होती। वह (बिलकुल ही) अमहत्वपूर्ण या तुच्छ जीव है और बिना जोखिम उठाए वह जीवन में कुछ भी नहीं बन पाता। वे अपने कष्ट-तकलीफों की अनदेखी कर सकते हैं, किंतु वे शिक्षा, अनुभव, परिवर्तन, वृद्धि, प्यार, जीवन आदि नहीं प्राप्त कर सकते।

Reference: These lines have been taken from the poem ‘Risks’composed by Janet Rand.

संदर्भः ये पंक्तियाँ Janet Rand द्वारा रचित कविता ‘Risks’ से ली गई हैं।

Context: Without risks there is no gain in life. Those who never take risks never succeed in life.

प्रसंग: बिना जोखिम के जीवन में कोई फायदा नहीं होता। जो जीवन में कभी जोखिम नहीं उठाते. वे कभी सफल नहीं होते।

Explanation: A person who doesn’t risk anything, he does nothing important in life. He doesn’t possess anything in life. He is totally a worthless or insignificant person. A man who takes no risks, becomes nothing in life. It is possible that persons may avoid sufferings and sorrows in life. But by taking no risk they can’t attain knowledge, experience, change, and growth in life.

व्याख्याः जो व्यक्ति कभी जोखिम नहीं उठाता, वह जीवन में कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं करता। वह पूर्ण रूप से बेकार और अमहत्वपूर्ण व्यक्ति है। जो व्यक्ति कोई जोखिम नहीं उठाता, वह जीवन में कुछ भी नहीं बन पाता। यह संभव है कि मनुष्य जीवन में कष्टों और तकलीफों से बच जाएँ। लेकिन कोई भी खतरा न उठाकर, वे ज्ञान, अनुभव, परिवर्तन और विकास जीवन में कभी भी प्राप्त नहीं कर सकते।

Risks RBSE Class 10 English Notes 4

RBSE Class 10 Science Chapter 9 Stanza-5: (Page 143)
Chained by their certitude, they are slaves; they have forfeited their freedom.
Only a person who risks is truly free.

अपनी निश्चितता से बँधे हुए व्यक्ति (जो खतरा नहीं उठाते) गुलामों के समान हैं। उन्होंने अपनी स्वतंत्रता को खो दिया है। जो जीवन में जोखिम उठाता है, केवल वहीं सच्चे अर्थों में स्वतंत्र कहा जा सकता है।

Reference: These lines have been taken from the poem ‘Risks’ composed by Janet Rand.

संदर्भः ये पंक्तियाँ Janet Rand द्वारा रचित कविता ‘Risks’ से ली गई हैं।

Context: Risks provide us with opportunities. False sense of security only make us less independent and free.

प्रसंगः जोखिम हमें अवसर प्रदान करते हैं। सुरक्षा की झूठी भावना हमें केवल कम स्वतंत्र और मुक्त बनाती है।

Explanation: Those people who don’t risk anything in life are bound by the false feeling of certainty and security. Such people are like slaves. They have lost their freedom. Only that person who takes risks in life can be called truly free.

व्याख्याः जो व्यक्ति जीवन में किसी भी चीज में जोखिम नहीं उठाते, वे निश्चितता और सुरक्षा की झूठी भावना से बँधे हुए हैं। ऐसे व्यक्ति दासों के समान हैं। वे अपनी स्वतंत्रता को खो बैठे हैं। केवल वही व्यक्ति जो जीवन में जोखिम उठाता है, सच्चे रूप से स्वतंत्र व्यक्ति कहा जा सकता है।

Risks RBSE Class 10 English Notes 5

RBSE Class 10 English Notes